राफा में इजरायली सैन्य दबाव से युद्धविराम समझौते तक पहुंचने में मदद मिलेगी: इजरायली प्रधान मंत्री

2024-07-19 10:07:57

इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 18 जुलाई को दक्षिणी गाजा पट्टी के शहर राफा में कहा कि राफा में फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) पर इजरायली सेना का सैन्य दबाव "युद्धविराम समझौते को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

उस दिन इज़रायली प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इज़राइल ने राफा में हमास पर सैन्य दबाव डाला और मांग की कि हमास युद्धविराम के पहले चरण में अधिकतम संख्या में इज़राइली बंदियों को रिहा करे। यह "दोहरा दबाव" "युद्धविराम समझौते के समापन को बढ़ावा दे रहा है।"

 (आलिया)

रेडियो प्रोग्राम