लगातार भारी बारिश से उत्तर प्रदेश में 22 लोगों की मौत

2022-09-18 17:49:03

17 सितंबर को भारतीय मीडिया के मुताबिक, भारत के उत्तर प्रदेश में कई दिनों से भारी बारिश हुई है, जिससे अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 36 घंटों में लगातार बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में अधिक स्थलों पर जलभराव हो गया, जिससे स्थानीय निवासियों का जीवन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ। लोगों को अपने घरों के बजाय अस्थायी पुनर्वास में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

वहीं, 16 सितंबर की शाम बारिश के कारण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार अचानक गिर गई, जिसमें नौ निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई। इसके अलावा, भारी बारिश से वेन्नाओ और फतेहपुर सहित 6 क्षेत्रों में माध्यमिक आपदाएं भी आयी हैं, इसमें कुल 13 लोगों की मौत हुई।

भारतीय मौसम विभाग द्वारा 17 सितंबर को जारी ताजा पूर्वानुमान से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में इस दौर की आपदाओं के कारण हुई बारिश उसी दिन की शुरुआत से धीरे-धीरे कमजोर होगी। लेकिन 20 सितंबर से शुरू होकर पूर्वी भारत में 3 दिनों से 4 दिनों तक भारी बारिश होगी, जो धीरे-धीरे मध्य भारत को कवर कर सकेगी।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम