वांग यी ने जर्मन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

2024-08-28 11:01:01

27 अगस्त को, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने चीन की राजधानी पेइचिंग में जर्मन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष रॉल्फ मुत्ज़ेनिच के नेतृत्व में एक सोशल डेमोक्रेटिक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

वांग यी ने कहा कि इस वर्ष चीन और जर्मनी के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ है। अप्रैल में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से मुलाकात की, जिससे द्विपक्षीय संबंधों के विकास को आगे बढ़ाया गया।

वांग यी ने और कहा कि चीन रणनीतिक आपसी विश्वास को मजबूत करने, व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने, चीन-जर्मनी और चीन-यूरोपीय संघ संबंधों की स्थिरता और दीर्घकालिक विकास को बढ़ावा देने और संयुक्त रूप से मानव जाति साझा भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने के लिए जर्मनी के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।

वहीं, मुत्ज़ेनिच ने कहा कि जर्मनी चीन के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है और चीन की महान विकास उपलब्धियों की सराहना करता है। जर्मन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ सहयोग और बातचीत जारी रखने की इच्छुक है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम