लेबनान मुठभेड़ से जजुड़ा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित
लेबनान के नागरिकों और प्रभुसत्ता के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 24 अक्तूबर को फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित हुआ। सम्मेलन में उपस्थित पक्षों ने मुभड़ेठ के विभिन्न पक्षों से युद्धविराम कर राजनीतिक तरीके से मुठभेड़ का समाधान करने की अपील की।
फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय के अनुसार संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्तमान सम्मेलन का समर्थन किया। 70 देशों और क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया और लेबनान के लिये एक अरब अमेरिकी डॉलर का धन जमा किया। इसमें 80 करोड़ डॉलर मानवीय सहायता है और अन्य 20 करोड़ डॉलर लेबनान की सेना के निर्माण के लिये प्रयोग किया जाएगा।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमानुएल मेक्रो ने सम्मेलन में भाषण देते हुए फिर एक बार मुठभेड़ के विभिन्न पक्षों से युद्धविराम करने और लेबनान के आसपास क्षेत्रों की सुरक्षा व स्थिरता बहाल करने की अपील की, ताकि लेबनान और इजराइल के बेघर लोग अपने घर वापस लौट सकें।
(ललिता)