शी चिनफिंग और मिस्र के राष्ट्रपति ने मुलाकात की

2024-10-24 10:43:30

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 23 अक्तूबर को रूस के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी के साथ मुलाकात की।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि इस साल चीन-मिस्र साझेदारी वर्ष ही नहीं व्यापक रणनीतिक साझेदारी की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ भी है। चीन राष्ट्रीय प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास के हितों की रक्षा में मिस्र का दृढ़ समर्थन करता है और मिस्र के साथ सदिछापूर्ण दोस्त व घनिष्ठ साझेदार बनना चाहता है। दोनों पक्षों को आपसी समर्थन, आपसी राजनीतिक विश्वास और व्यवहारिक सहयोग बढ़ाने के साथ बेल्ट एंड रोड का समान निर्माण और घनिष्ठ सांस्कृतिक आदान-प्रदान करना चाहिए। चीन मिस्र के साथ समन्वय मजबूत करना चाहता है, ताकि “वैश्विक दक्षिण” देशों का प्रभाव व बोलने का अधिकार उन्नत हो सके और विकासशील देशों के समान हितों की रक्षा की जा सके।

वहीं, सीसी ने कहा कि व्यापक रणनीतिक साझेदारी की स्थापना के बाद पिछले 10 सालों में मिस्र और चीन ने विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। चीन मिस्र और अफ्रीकी देशों का सच्चा दोस्त है। मिस्र एक चीन की नीति पर कायम रहता है और चीन के लिये थाईवान मामले के महत्व को पूरी तरह से समझता है। मिस्र अपनी विकास रणनीति को बेल्ट एंड रोड पहल के साथ जोड़कर चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग बढ़ाना चाहता है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम