चीन के घरेलू आरएमबी विदेशी मुद्रा बाजार की ट्रेडिंग मात्रा में 10.1 प्रतिशत की वृद्धि

2024-10-22 15:07:31

वर्ष 2024 की पहली तीन तिमाहियों में, चीन के घरेलू आरएमबी विदेशी मुद्रा बाजार की कुल लेनदेन मात्रा 302.7 खरब अमेरिकी डॉलर पहुंची, जिसमें पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 10.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चीन में विदेशी मुद्रा बाजार में लेनदेन सक्रिय बना हुआ है। पेइचिंग समय पर 22 अक्टूबर को, चीन के विदेशी मुद्रा राज्य प्रशासन ब्यूरो ने राज्य परिषद सूचना कार्यालय के संवाददाता सम्मेलन में ये आकंड़े जारी किये।

चीन के विदेशी मुद्रा राज्य प्रशासन ब्यूरो के अनुसार, वर्ष 2024 की शुरुआत से, चीन का सीमा पार पूंजी प्रवाह संतुलित रहा है और विदेशी मुद्रा बाजार ने मजबूत लचीलापन दिखाया है। साथ ही, चीन में बाजार की उम्मीदें व लेनदेन आम तौर पर तर्कसंगत व व्यवस्थित हैं। आरएमबी की विनिमय दर मूलतः उचित और संतुलित स्तर पर स्थिर बनी हुई है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम