अफगान शरणार्थी मामलात मंत्रालय ने चीनी राहत सामग्री वितरित की

2021-12-25 16:06:29

अफगान शरणार्थी मामलात मंत्रालय ने चीनी राहत सामग्री वितरित की_fororder_news3

अफगान शरणार्थी मामलात मंत्रालय ने 24 दिसंबर को काबुल में एक रस्म आयोजित कर चीनी राहत सामग्री को 34 प्रांतों को वितरित किया।

अफगान शरणार्थी मामलात मंत्रालय के कार्यवाहक मंत्री हकानी ने रस्म समारोह में बताया कि चीन ने अफगानिस्तान को कई जत्थों वाली मानवीय राहत सामग्री प्रदान की है। शरणार्थी मंत्रालय चीनी सामग्री को देश के 34 प्रांतों के मुताज लोगों के हाथों में वितरित करेगा।

हकानी ने सीएमजी के संवाददाता के साथ हुई बातचीत में बताया कि चीन अफगानिस्तान का अच्छा पड़ोसी है। अफगान अंतरिम सरकार चीन द्वारा राहत सामग्री प्रदान किये जाने का आभारी है। ये राहत सामग्री अफगनिस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम