क्रिकेट में रोहित युग की शुरुआत

2022-02-20 19:07:31

क्रिकेट में रोहित युग की शुरुआत_fororder_Photo_Online Food 1 (31)

टीम इंडिया में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अब कप्तान परिवर्तन का महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो चुका है। माना जा रहा है कि विराट कोहली के बाद अब रोहित युग की शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कप्तान के रुप में अब तीनों ही तरह के क्रिकेट में टीम की बागडोर संभालने जा रहे हैं। वनडे और टी-20 मैचों के बाद अब उन्हें टेस्ट टीम का पूर्णकालिक कप्तान भी बना दिया गया है। पूर्व कप्तान विराट कोहली के कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद मुंबई के इस खिलाड़ी के कंधों पर ये जिम्मेदारी डाली गई है। बल्ले से अपना जादू बिखेरने के बाद अब रोहित को नेतृत्व क्षमता में भी अपनी प्रतिभा और हुनर को साबित करना होगा।

नए कप्तान रोहित को पूर्व कप्तान विराट द्वारा स्थापित किए गए उच्चतम मानदंडों पर खरा उतरना होगा। खास तौर पर टेस्ट मैचों में पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी अगुवाई में 68 मैचों में से 40 मैचों में जीत हासिल करते हुए दुनिया के चौथे सफलतम कप्तान बने। उनके पहले दक्षिण अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ ने 53 टेस्ट जीत, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग ने 48 टेस्ट जीत और कप्तान स्टीव वॉ ने 41 टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान जीत हासिल करने का रिकार्ड बना चुके हैं।

इतना ही नहीं इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। उस दौरान भी टीम को बेहतर प्रदर्शन करते हुए कामयाबी हासिल करवाने का दबाव रोहित पर होगा। वहीं 50 ओवरों का विश्व कप भी अगले साल 2023 में भारत में ही आयोजित होने जा रहा है। विश्व कप में मेजबान टीम के तौर पर उतरते हुए टीम पर एक्स्ट्रा दबाव होने की संभावना भी है और बेहतरीन प्रदर्शन करने का दबाव कप्तान सहित पूरी टीम पर होगा।

साथ ही वर्ष 2023 में ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाएगा। इसमें भी रोहित शर्मा को अपनी अगुवाई में टीम इंडिया को जीत दिलाते हुए आगे बढ़ना होगा। क्रिकेट के इन तीनों फॉर्मेट के सबसे अहम टूर्नामेंटो में रोहित को अगले दो साल तक अपनी प्रतिभा, हुनर, और सही समय पर उचित फैसला लेने की काबिलियत का प्रदर्शन करना होगा। अगले दो वर्ष रोहित शर्मा को ना केवल एक खिलाड़ी के रुप में बल्कि एक लीडर के रुप में भी और अधिक परिपक्व बनाएंगे।

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे और टी-20 सीरीज में जीत तय होने के बाद टीम इंडिया के सामने अगली बड़ी चुनौती अपने घर में ही श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट मैचों की है।

क्रिकेट की पेशेवर लीग में अपनी टीम को कई खिताब जीता चुके रोहित से वैसी ही उम्मीदें की जा रही हैं। विराट-शास्त्री के लंबे कार्यकाल के बाद अब कप्तान–कोच के रुप में रोहित-द्रविड़ की जोड़ी पर सभी की नज़रें हैं। वर्ष 2013 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 34 साल के रोहित ने अब तक टेस्ट मैचों में 46 के औसत से 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं। माना जा रहा है कि रोहित-द्रविड़ की देखरेख में ही अगली पीढ़ी का कप्तान भी ऋषभ पंत, के एल राहुल और जसप्रीत बुमराह के रुप में तराशा जाएगा। फिलहाल महेन्द्र सिंह धौनी, विराट कोहली जैसे महान कप्तानों के पदचिन्हों पर चलते हुए रोहित को भी जीत की राह गढ़नी होगी।

रेडियो प्रोग्राम