चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री और वरिष्ठ नेता वू बांगगुओ का निधन
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) की स्थायी समिति, चीनी राज्य परिषद और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति ने इस बात की दुःखद घोषणा की कि चीनी राज्य परिषद के पूर्व उप प्रधानमंत्री वू बांगगुओ बीमारी के कारण 8 अक्टूबर को 4 बजकर 36 मिनट पर राजधानी पेइचिंग में निधन हो गया। जो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के उत्कृष्ट सदस्य, एक वफादार कम्युनिस्ट सेनानी, उत्कृष्ट सर्वहारा क्रांतिकारी व राजनीतिज्ञ, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व चीन के उत्कृष्ट नेता, 14वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और सीपीसी केंद्रीय समिति के सचिवालय के सचिव, 15वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य, 16वीं व 17वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य और चीन की 10वीं व 11वीं एनपीसी स्थायी समिति के अध्यक्ष भी थे। वे 84 वर्ष के थे।
(हैया)