अगले 15 सालों में 5जी अर्थव्यवस्था के लिए 45 खरब डॉलर प्रदान करेगाः पीएम मोदी

2022-05-18 09:56:13

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 5जी सेवा को तेजी से शुरू करने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि अगले 15 सालों में 5जी भारत की अर्थव्यवस्था के लिए 45 खरब डॉलर प्रदान करेगा ।

 

मोदी ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही ।

 

उन्होंने कहा कि 5जी न सिर्फ इंटरनेट की गति तेज करेगा ,बल्कि विकास और रोजगार सृजन को भी बढ़ावा देगा ।उन्होंने कहा कि 5जी सेवा के लिए सरकार और उद्योग की संयुक्त कोशिशों की जरूरत है ।

 

मोदी ने कहा कि संपर्क 21वीं सदी में भारत के विकास की गति को तय करेगा । 5जी तकनीक कृषि ,स्वास्थ्य ,बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक्स समेत सभी क्षेत्रों के विकास को बढ़ाएगा ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम