जर्मन अधिकारी की थाईवान यात्रा और फिलीपींस के रक्षा मंत्री के बयान पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया
जर्मन अधिकारी की थाईवान यात्रा की चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिनच्येन ने 12 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन ने जर्मनी से एक-चीन सिद्धांत का पालन करने और "थाईवान स्वतंत्रता" अलगाववादी ताकतों को गलत संकेत भेजना बंद करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि विश्व में केवल एक ही चीन है। थाईवान चीन की भूमि का अभिन्न अंग है। एक-चीन सिद्धांत अंतरराष्ट्रीय संबंधों का एक मान्यता प्राप्त मानदंड है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आम सहमति है। यह चीन-जर्मनी संबंधों का राजनीतिक आधार भी है।
वहीं, फिलीपींस के रक्षा मंत्री द्वारा की गई तथाकथित टिप्पणी "फिलीपींस चीन की आक्रामकता का शिकार है" के जवाब में लिन च्येन ने बताया कि यदि फिलीपींस उल्लंघन करना और भड़काना बंद कर दे, तो समुद्र में स्थिति फिर से अशांत नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि जब भी चीन और फिलीपींस के बीच समुद्री विवाद बढ़ता है, तो यह फिलीपींस के उल्लंघन और उकसावे के कारण होता है। फिलीपींस ने सबसे पहले उल्लंघन किया है, और चीन को अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कानून के अनुसार आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
(श्याओ थांग)