चीनी खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक में और चार स्वर्ण पदक जीते

2024-08-10 16:00:26

9 अगस्त को चीनी खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक में और चार स्वर्ण पदक जीते। इससे चीन के स्वर्ण पदकों की कुल संख्या 33 हो गयी है।

चीनी महिला गोताखोर खिलाड़ी छन वनयी ने महिला तीन मीटर स्प्रिंग बोर्ड के फाइनल में पहला स्थान प्राप्त किया। चीनी पुरुष टेबल टेनिस टीम ने स्वीडन की टीम को 3—0 से लगातार पांचवीं बार चैंपियनशिप हासिल की। कैनोइंग की महिला डबल 500 मीटर के फाइनल में चीनी खिलाड़ी शु शीश्याओ और शुन मंगया 1 मिनट 52.81 सेकंड के समय खिताब में बनाए रखने में सफल रहीं। चीनी मुक्केबाज वु यु ने महिला 50 वर्ग के फाइनल में आसानी से प्रतिद्विंदी को पराजित कर चीनी मुक्केबाजी टीम को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया।

महिला हॉकी के फाइनल मैंच में चीनी टीम को नीदरलैंड से हारकर दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

9 अगस्त की स्पर्द्धाओं के बाद चीन अस्थाई तौर पर 33 स्वर्ण, 27 रजत, 33 कांस्य पदकों से पदक तालिका में दूसरे स्थान रहा, जबकि अमेरिका 33 स्वर्ण, 39 रजत और 39 कांस्य पदकों के साथ पहले स्थान पर बना रहा। आस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर रहा।

(वेइतुंग) 

 

रेडियो प्रोग्राम