ईरान ने राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना बचाव का वीडियो जारी किया

2024-05-23 13:37:23

ईरान ने 19 मई को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन किया है। हाल ही में ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने और अधिक बचाव वीडियो जारी किए हैं।

संबंधित वीडियो के अनुसार, जब ईरानी रेड क्रिसेंट के बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के कई हिस्से जल चुके थे।

ईरानी सेना ने 22 मई को कहा कि इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना का सटीक स्थान स्थानीय समय पर 20 मई की सुबह जमीनी बचाव दल और ईरानी सैन्य के ड्रोन द्वारा खोजा गया था।

तेहरान के मेयर अलीरेज़ा ज़कानी ने कहा कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का निधन देश में खालीपन छोड़ गया है, लेकिन इससे अस्थिरता पैदा नहीं होगी और लोग अधिक एकजुट होंगे।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम