अगस्त में चीन में ई-कॉमर्स रसद सूचकांक जारी

2024-09-05 10:22:38

चीनी रसद और खरीद संघ ने 5 सितंबर को पिछले महीने चीन में ई-कॉमर्स रसद सूचकांक जारी किया। इसके अनुसार जुलाई की तुलना में अगस्त में ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स सूचकांक में थोड़ी कमी आयी। आपूर्ति और मांग में सतत वृद्धि हुई। उद्यमों के लिये लागत के दबाव में काफी सुधार हुआ है।

आंकड़ों के अनुसार अगस्त में चीन में ई-कॉमर्स रसद सूचकांक 114.2 रहा, जो जुलाई से 0.1 अधिक है। ओलंपिक खेलों की वजह से संस्कृति, खेल, व्यवसाय और यात्रा का उपभोग अधिक रहा। ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स मांग वृद्धि की राह पर लौट आयी। अगस्त में कुल व्यवसाय मात्रा सूचकांक 130.5 रहा, जो जुलाई की तुलना में 0.3 ज्यादा है। तैराकी, साइकिलिंग और बॉल स्पोर्ट्स उपकरणों की खपत में बढ़ोतरी हुई। स्कूली मौसम नजदीक आने की वजह से इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बिक्री अधिक रही।

उधर, रसद उद्यमों की सेवा क्षमता लगातार उन्नत हुई। रसद समयबद्धता, पूर्ति दर और संतुष्टि दर में बढ़ोतरी हुई। संतुष्टि दर लगातार छह महीनों से अधिक रही, जो एक नयी ऊंचाई पर पहुंच गयी। वहीं, रिफाइंड तेल की कीमतों में गिरावट और नवीन ऊर्जा डिलीवरी वाहन के अपडेट होने के कारण अगस्त में ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों की लागत में बड़ा सुधार आया। लागत सूचकांक जुलाई से 3.1 कम रहा, जो पिछले दो सालों में सबसे कम है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम