फिनलैंड के राष्ट्रपति चीन का दौरा करेंगे
राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब्ब 28 से 31 अक्टूबर तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 25 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति स्टब्ब की चीन यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति शी चिनफिंग उनके साथ बातचीत करेंगे, और प्रधानमंत्री ली छ्यांग, 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति के अध्यक्ष चाओ ल-ची अलग-अलग तौर पर उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों और समान चिंता वाले मुद्दों पर गहन रूप से विचार-विमर्श करेंगे।
लिन च्येन के अनुसार, फ़िनलैंड नए चीन को मान्यता देने वाले पहले पश्चिमी देशों में से एक है। वर्तमान में, चीन-फ़िनलैंड संबंध अच्छे से विकसित हो रहे हैं। जिस दिन राष्ट्रपति स्टब्ब पेइचिंग पहुंचेंगे, उस दिन दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 74वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि चीन फिनलैंड के साथ उच्च स्तरीय आदान-प्रदान बनाए रखने, पारंपरिक मित्रता जारी रखने, आर्थिक, व्यापार, निवेश, हरित परिवर्तन और अन्य क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को मजबूत करने, वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करना चाहता है, ताकि चीन-फ़िनलैंड संबंधों में निरंतर नए विकास की प्राप्ति को बढ़ावा दिया जा सके।
(श्याओ थांग)