अमेरिका का प्रभुत्ववाद निश्चित ही नॉकआउटट किया जाएगाः चीनी विदेश मंत्रालय

2024-08-29 18:12:11

फिलहाल कई लैटिन अमेरिकी देशों ने अमेरिका के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने पर असंतोष व्यक्त किया। इसके प्रति चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने कहा कि चीन लैटिन अमेरिकी देशों द्वारा बाहरी हस्तक्षेप करने का विरोध करने और राष्ट्रीय प्रभुसत्ता की सुरक्षा करने के न्यायपूर्ण पक्ष का डटकर समर्थन करता है। अमेरिका का प्रभुत्ववाद और बल राजनीति युग की धारा के विरुद्ध है और युग से निश्चिय ही नॉकआउट किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम अमेरिका से धौंस देने व एकतरफा प्रतिबंध लगाने की एकतरफा काररवाई बंद करने का आग्रह करते हैं। लैटिन अमेरिकी देशों की स्वतंत्रता और संयुक्त सशक्तिकरण का आम रूझान रोका नहीं जा सकता।

 (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम