अमेरिका ने इटली, भारत व रोमानिया को 96.5 करोड़ डॉलर की हथियार बिक्री को मंजूरी दी

2024-10-08 19:07:11

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 7 अक्टूबर को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इटली, भारत और रोमानिया को कुल 96.5 करोड़ डॉलर की संभावित हथियार बिक्री को मंजूरी दे दी है।

बताया जाता है कि इन संभावित हथियार बिक्री परियोजनाओं में भारत को 17.5 करोड़ डॉलर में एमके 54 एमओडी 0 (MK 54 MOD 0) हल्के टॉरपीडो की बिक्री, रोमानिया को 11 करोड़ डॉलर में सेंटिनल रडार प्रणाली की बिक्री और इटली को 68 करोड़ डॉलर में इलेक्ट्रॉनिक आक्रमण युद्ध प्रणाली की बिक्री शामिल हैं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम