चीन सभी पक्षों के साथ APEC सम्मेलन में सक्रिय परिणाम की प्राप्ति को बढ़ाना चाहता है
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 12 नवंबर को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस दौरान, उन्होंने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के APEC सम्मेलन में भाग लेने पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि यह एशिया-प्रशांत के उन्मुख चीन द्वारा की गई एक महत्वपूर्ण राष्ट्राध्यक्ष कूटनीतिक कार्रवाई है, जो पूरी तरह से दर्शाती है कि चीन एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग को कितना महत्व देता है।
लिन च्येन के अनुसार, राष्ट्रपति शी चिनफिंग सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण भाषण देंगे, जिसमें सुधार और खुलेपन को गहरा करने के लिए चीन के महत्वपूर्ण उपायों का परिचय दिया जाएगा और एशिया-प्रशांत सहयोग को बढ़ावा देने के लिए चीन के नीति प्रस्तावों की व्याख्या की जाएगी।
उन्होंने कहा कि चीन सभी पक्षों के साथ मिलकर APEC के पुत्रजया (मलेशिया में) विजन 2040 का व्यापक और संतुलित कार्यान्वयन करना, मौजूदा सम्मेलन में सक्रिय परिणामों की प्राप्ति को बढ़ावा देना, क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देना, एशिया-प्रशांत और दुनिया में विकास के संवर्धन में नई प्रेरणा शक्ति डालना चाहता है, ताकि हाथ मिलाकर एशिया-प्रशांत साझा भविष्य वाले समुदाय का निर्माण किया जा सके।
(श्याओ थांग)