इंडिया ने चीता प्रोजेक्ट की निगरानी के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित की

2022-10-08 16:14:02

भारत सरकार ने देश में चीता प्रवेश प्रोजेक्ट की निगरानी के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक मध्य भारत में चीता इंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट की निगरानी के लिए यह कदम उठाया गया है।

बयान में कहा गया है कि पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मध्य प्रदेश स्थित कुनो नेशनल पार्क और अन्य निर्धारित क्षेत्रों में चीता प्रवेश कार्यक्रम की निगरानी के लिए एक टास्क फार्स गठित की है।

टास्क फार्स में मध्य प्रदेश के वन तथा पर्यटन अधिकारी और राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण(एनटीसीए) के अधिकारी शामिल किए गए हैं।एनटीसीए टास्क फार्स को इस काम में मदद करेगा और टास्क फार्स के सदस्यों का कार्यकाल दो साल होगा। 

बता दें कि पिछले महीने भारत में कई दशकों से विलुप्त चीता फिर से भारत में लाये गये। कुल 8 चीता कुनो राष्ट्रीय पार्क में रखे गये हैं ।

सरकारी बयान के अनुसार इस परियोजना से जैव विविधता की बहाली को बढ़ावा मिलेगा ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम