पाकिस्तान में बस दुर्घटना में 19 की मौत, 12 घायल
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 3 जुलाई को एक बस खाई में गिर गई, जहां कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और अन्य 12 लोग घायल हुए।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा जा रही बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। बारिश में बस चालक तेज गति से बस चला रहा था और बस पर से नियंत्रण खो देने की वजह से बस खाई में जा गिरी।
दुर्घटना के बाद पुलिस और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इस समय कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और मरने वालों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
इसके अलावा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त किया और संबंधित विभागों को घायलों को बचाने के लिए तमाम प्रयास करने को कहा।
बता दें कि पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं अकसर होती रहती हैं, जिसकी प्रमुख वजह ज्यादातर पुरानी बस, खराब सड़क की स्थिति और ड्राइवरों द्वारा सुरक्षा जागरूकता की कमी होना है।
(आलिया)