चीनी पीएम ली छ्यांग 7वें चीन अंतरराष्ट्रीय आयात मेले में भाग लेंगे
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ह यातुंग ने 3 नवंबर को घोषणा की कि सातवां चीन अंतरराष्ट्रीय आयात मेला (सीआईआईई) 5 से 10 नवंबर तक शांगहाई में आयोजित होगा ।चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग उद्घाटन समारोह और संबंधित गतिविधियों में भाग लेंगे और भाषण देंगे ।
उधर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 3 नवंबर को घोषणा की कि चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग के निमंत्रण पर मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ,उज्बेक प्रधानमंत्री अब्दुला एरिपोव ,स्लोवाक प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको ,कजाख प्रधानमंत्री ओलजाह बेकटेनोव ,मंगोलियाई प्रधानमंत्री लुवसानामस्राई ओयुन अर्देन और सर्बियाई प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक सातवें सीआईआईई के उद्घाटन समारोह और संबंधित गतिविधियों में भाग लेंगे ।(वेइतुंग)