पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश में 30 लोगों की मौत

2024-04-15 10:07:53

पाकिस्तानी अधिकारी ने रविवार को बताया कि पिछले 48 घंटे में भारी वर्षा से हुई आपदाओं में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए हैं ।

पाकिस्तानी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी मुहम्मद औमार ने मीडिया को बताया कि पूर्वी पाकिस्तान का पंजाब प्रांत सबसे गंभीर रूप से प्रभावित हुआ ।वहां कम से कम 17 लोग मारे गये और 6 घायल हुए ।भारी वर्षा में कुछ क्षेत्रों के मकान क्षतिग्रस्त हुए और अनेक सड़कें ठप हुईं ।अब आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव कार्य चल रहा है ।

पाक मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 24 घंटे में कुछ इलाकों में भारी वर्षा और गरज के साथ भारी वर्षा बनी रहेगी और बाढ़ व भूस्खलन होने की बड़ी संभावना है ।

(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम