(विस्तृत) चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फिजी के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

2024-08-20 20:35:52

20 अगस्त को दोपहर बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग के जन वृहत भवन में चीन की औपचारिक यात्रा कर रहे फिजी के प्रधानमंत्री सीटिवेनी राबुका से मुलाकात की।

शी चिनफिंग ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने के लिए फिजी पुरुषों की रग्बी सेवन्स टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि फिजी नए चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला पहला प्रशांत द्वीप देश है। अगले वर्ष चीन और फिजी के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ होगी। लगभग आधी सदी से दोनों देश हमेशा एक-दूसरे का समर्थन करते रहे हैं और मदद करते रहे हैं। जो बड़े और छोटे देशों के लिए एक-दूसरे के साथ समान व्यवहार करने और मैत्रीपूर्ण तरीके से सहयोग करने का एक मॉडल बन गया है। चीन चीन-फिजी संबंधों को बहुत महत्व देता है। चीन फिजी के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अपनी क्षमता के भीतर सहायता प्रदान करना चाहता है। चीन द्विपक्षीय संबंधों की सामान्य दिशा को संभालने, चीन और फिजी के बीच साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने और दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए फिजी के साथ काम करने को तैयार है।

सीटिवेनी राबुका ने चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल को पेरिस ओलंपिक में उनके उत्कृष्ट परिणामों पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि चीन की यात्रा के दौरान मैंने अपनी आँखों से देखा कि चीन ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में गरीबी उन्मूलन और विकास में महान चमत्कार और महान उपलब्धियां हासिल की हैं। मुझे चीन की उन्नत अवधारणाओं और सफल अनुभव से सीखने की उम्मीद है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम