वर्ष 2022-23 भारत की वृद्धि दर 8.5 प्रतिशत होगीः फिच

2022-03-22 19:11:04

फिच रेटिंग ने मंगलवार को ताजा अनुमान जारी कर कहा कि वर्ष 2022-23 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.5 प्रतिशत होगी ।

ध्यान रहे पिछले साल दिसंबर में फिच का अनुमान था कि नये साल में भारत की वृद्धि दर 8.5 प्रतिशत होगी ।

फिच ने अपने संशोधन अनुमान की चर्चा में बताया कि इसका मुख्य कारण है कि ऊर्जा की कीमत तेजी से बढ़ रही है।

फिच का अनुमान है कि इस साल के तीसरे तिमाही में भारत की महंगाई दर 7 प्रतिशत तक जा पहुंचेगी, जो भारतीय रिजर्व बैंक की सहिष्णुता के ऊपरी सीमा को पार कर जाएगी ।

पिछले हफ्ते दूसरी विश्व रेटिंग एजंसी मूडीज ने भारत की अनुमानित वृद्धि दर  को 9.5 प्रतिशत से घटाकर 9.1 प्रतिशत कर दी। मूडीज के विचार में ईंधन और उर्वरक के आयात के ऊंचे खर्च से सरकार के पूंजी खर्च को नियंत्रित किया जाएगा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम