अफगानिस्तान ने चीन द्वारा भेजी गयी खाद्य सामग्री बांटनी शुरू की

2022-01-23 17:03:03

अफगानिस्तान ने चीन द्वारा भेजी गयी खाद्य सामग्री बांटनी शुरू की_fororder_yang-4

अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के शरणार्थी मामला मंत्रालय ने 22 जनवरी को देश के 34 राज्यों को चीन सरकार द्वारा सहायता के रूप में दिए गये अनाज का वितरण करना शुरू किया।

शरणार्थी मामला मंत्रालय के प्रवक्ता हक्कानी ने 22 जनवरी को शिन्हुआ एजेंसी के पत्रकार के साथ साक्षात्कार में कहा कि अफगानिस्तान को चीन सरकार द्वारा सहायता में दी गयी कई खेप की मानवीय सामग्री प्राप्त हुई है। अफगान अंतरिम सरकार चीन की सहायता के प्रति आभार प्रकट करना चाहती है। शरणार्थी मामला मंत्रालय इस सामग्री को देश के विभिन्न स्थलों में वितरित करेगा।

गौरतलब है कि हाल में अफगानिस्तान गंभीर मानवीय संकट का सामना कर रहा है। यूएन की संबंधित संस्था के अनुमान के मुताबिक गत नवम्बर से  अफगानिस्तान में करीब आधी आबादी (लगभग 2.28 करोड़) गंभीर अनाज सुरक्षा समस्या का सामना कर रहे हैं। चीन सरकार ने गत सितंबर में घोषणा की कि चीन अफगानिस्तान को 20 करोड़ युआन मूल्य वाली वैक्सीन, दवाएं और अनाज आदि आपात मानवीय सहायता देगी।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम