चीन में तूफान से क्षतिग्रस्त 18,000 से अधिक संचार बेस स्टेशन बहाल

2024-09-08 20:10:01

चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक, चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने हाईनान, क्वांगतोंग और क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश आदि क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त संचार सुविधाओं की मरम्मत और बहाली के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश जारी किए हैं। हाईनान की मदद के लिए ल्याओनिंग और सछ्वान आदि कई क्षेत्रों से आपातकालीन संचार ड्रोन भेजे हैं। साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में 9,474 सहायता कर्मियों, 854 आपातकालीन वाहनों, 7,293 बिजली जनरेटरों, 51 सैटेलाइट बैकपैक बेस स्टेशनों, 280 सैटेलाइट फोन और 6 ड्रोन को भेजा गया है। इसके अलावा, हाईनान प्रांत में यूएवी बेस स्टेशनों को नेटवर्क एक्सेस सेवाएं प्रदान करने के लिए पेइचिंग और सछ्वान में यूएवी बेस स्टेशन प्रबंधन मंच का समन्वय किया गया। साथ ही क्षतिग्रस्त संचार सुविधाओं की मरम्मत व बहाली के लिए हाईनान, क्वांगतोंग और क्वांगशी में हर संभव प्रयास करने को कहा गया है।

पेइचिंग समय पर 8 सितंबर की सुबह 8 बजे तक, चीन के संचार उद्योग ने कुल 26,628 सहायता कर्मी, 9,690 आपातकालीन वाहन, 10,850 बिजली जनरेटर और 127 सैटेलाइट फोन भेजे हैं। हाईनान, क्वांगतोंग और क्वांगशी तीन क्षेत्रों में कुल 18,424 आउट-ऑफ-सर्विस संचार बेस स्टेशनों को बहाल किया गया है। इन क्षेत्रों में टाउनशिप स्तर पर कोई पूर्ण संचार रुकावट नहीं हुई।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम