मलेशिया ने ब्रिक्स में भाग लेने का आवेदन किया
मलेशिया ने ब्रिक्स में भाग लेने के लिए ब्रिक्स के वर्तमान अध्यक्ष देश रूस को पत्र भेजा है। मलेशिया के प्रधानमंत्री भवन ने 28 जुलाई को इसकी जानकारी दी।
ब्रिक्स की स्थापना के बाद से सदस्य देशों के बीच सहयोग का विस्तार हो रहा है, जिसमें अर्थव्यवस्था, वित्त, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, कृषि, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, थिंक टैंक और सहयोगी शहर आदि शामिल हैं।
वर्ष 2023 में आयोजित ब्रिक्स के 15वें शिखर सम्मेलन में सदस्यता का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। 1 जनवरी 2024 को सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान और इथियोपिया ब्रिक्स के औपचारिक सदस्य देश बने।
(ललिता)