आईएईए का मंत्रिस्तरीय परमाणु सुरक्षा सम्मेलन आयोजित

2024-05-22 11:09:46

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मंत्रिस्तरीय परमाणु सुरक्षा सम्मेलन 21 मई को ऑस्ट्रिया के वियना में आयोजित हुआ। सम्मेलन में पारित संयुक्त बयान में कहा गया है कि परमाणु सुरक्षा एक राष्ट्रीय जिम्मेदारी है, जिसमें परमाणु पदार्थ, रेडियोधर्मी सामग्री या संबंधित संस्थापन के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण व्यवहार को रोकना, पहचान करना और मुकाबला करना शामिल हैं। डिजिटल प्रौद्योगिकी और एआई जैसी नयी तकनीक के वैश्विक उपयोग के संदर्भ में इन तकनीकों से पैदा संभावित कमजोरी और जोखिम पर सतर्कता बढ़ानी होगी।

सम्मेलन में चीनी प्रतिनिधि ने कहा कि चीन सरकार परमाणु सुरक्षा क्षमता लगातरा मजबूत करती है। सिलसिलेवार नियम जारी करने से परमाणु सामग्री और संस्थापनों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के कदम स्पष्ट किये गये। चीन आपात स्थिति के मुकाबले में परमाणु संस्थापनों की क्षमता उन्नत करने के लिए नियमित समय पर अभ्यास भी करता है।

बताया जाता है कि वर्तमान मंत्रिस्तरीय परमाणु सुरक्षा सम्मेलन 20 से 24 मई तक आयोजित हो रहा है। इसमें वैश्विक परमाणु सुरक्षा के भविष्य पर चर्चा की जा रही है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम