चीन आवास खरीद नीति में सुधार करेगा और घरेलू मांग बढ़ाएगा

2024-10-08 17:00:36

चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के प्रमुख चंग शानच्ये ने 8 अक्तूबर को राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में आवास खरीद नीति में सुधार करने के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि चीन अचल संपत्ति बाजार में गिरावट बंद कर उसे स्थिर बनाएगा और वाणिज्यिक आवास निर्माण में वृद्धि पर सख्ती से नियंत्रण रखने के साथ गुणवत्ता बढ़ाएगा। इसके अलावा, विशेष बांड से बेकार भूमि को जीवित बनाने के साथ आवास खरीद प्रतिबंध नीति में समायोजन किया जाएगा। भूमि, कराधान और वित्त आदि नीतियों में सुधार करने से अचल संपत्ति बाजार के विकास का नया मॉडल बनाया जाएगा।

उधर, अपर्याप्त घरेलू प्रभावी मांग की चर्चा में चंग शानच्ये ने कहा कि चीन घरेलू मांग बढ़ाने से जुड़ी नीतियों की प्राथमिकता नागरिक जीवन को लाभ पहुंचाने और उपभोग को बढ़ावा देने पर देगा। निम्न और मध्यम आय वाले लोगों की आय में इजाफा बढ़ाया जाएगा और खपत का प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके साथ डिजिटल उपभोग और हरित उपभोग आदि नये उपभोग प्रारूप का विकास किया जाएगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम