बिहार में खराब मौसम से कम से कम 22 लोगों की मौत
2022-06-30 10:39:54
मंगलवार को पूर्वी भारत के बिहार राज्य में मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने से कम से कम 22 लोगों की मौत हुई और अन्य 8 लोग घायल हुए। मरने वालों में अधिकांश लोग खेती कर रहे किसान थे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने लोगों से मौसम विभाग के सुझाव मानने और खराब मौसम में बाहर न निकलने की अपील की। स्थानीय मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कई दिनों में बिहार के कई क्षेत्रों में इस तरह का खराब मौसम बना रहेगा। (वेइतुंग)