अफ़ग़ानिस्तान के उरुज़गन प्रांत में भारी वर्षा से 26 की मौत
2022-07-13 10:30:12
अफगान मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 12 जुलाई को दक्षिण अफगानिस्तान के उरुज़गन प्रांत के कुछ क्षेत्रों में कई दिनों तक भारी वर्षा होने से बाढ़ आ गई, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी।
रिपोर्ट है कि बाढ़ की वजह से दसियों मकान नष्ट हो गये और स्थानीय खेतों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते में अफगानिस्तान के पक्तिया, परवान आदि कई प्रांतों में भारी वर्षा हुई है, जिसमें दसियों लोगों के मारे जाने की खबर है।
(श्याओयांग)