"शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण" का तीसरा सीज़न रूस में प्रसारित होगा

2024-10-22 18:53:15

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग रूस के कज़ान शहर में 16वीं ब्रिक्स बैठक में भाग लेंगे। इस मौके पर, चाइना मीडिया ग्रुप द्वारा बनाया गया "शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण" का तीसरा सीज़न (रूसी संस्करण), स्थानीय समयानुसार 22 अक्तूबर को रूस की अखिल रूसी राष्ट्रीय टेलीविजन और रेडियो कंपनी, "रूसी अखबार" वेबसाइट और रूसी ग्रेट एशिया टेलीविजन सहित कई प्लेटफार्मों पर प्रसारित किया जाएगा।

बता दें कि "शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण" के तीसरे सीज़न (रूसी संस्करण) में राष्ट्रपति शी चिनफिंग के महत्वपूर्ण भाषणों, लेखों और वार्ताओं में उद्धृत चीनी कविता शब्दकोशों से संकेतों को प्रवेश बिंदु के रूप में लिया गया है। जिसमें जनता की सर्वोच्चता, सुधार और नवाचार, सामान्य समृद्धि, पारिस्थितिक पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक विरासत और सभ्यताओं की विविधता जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम