मास्को एक्सचेंज डॉलर और यूरो का इस्तेमाल नहीं करेगा
मास्को एक्सचेंज ने 12 जून को ज्ञापन जारी कर कहा कि प्रतिबंध के प्रभाव के चलते मास्को एक्सचेंज 13 जून से विदेशी मुद्रा और कीमती धातु के व्यापार में अमेरिकी डॉलर और यूरो का प्रयोग नहीं करेगा। इसके साथ ही शेयर बाजार, मुद्रा बाजार और मानकीकृत डेरिवेटिव वित्तीय उपकरण बाजार में भी डॉलर और यूरो के हिसाब में वित्तीय साधन का व्यापार नहीं किया जाएगा।
ज्ञापन में कहा गया है कि वायदा बाजार के व्यापार पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसमें फिर भी पिछले नियमों के अनुसार व्यापार किया जाएगा।
वहीं, रूस के केंद्रीय बैंक ने 12 जून को ज्ञापन जारी कर कहा कि डॉलर और यूरो में ओटीसी व्यापार पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। केंद्रीय बैंक स्टेटमेंट और ओटीसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की सूचना के अनुसार रूबल के मुकाबले अमेरिकी डॉलर और यूरो की आधिकारिक विनिमय दर तय करेगा।
बता दें कि अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने 12 जून को रूस के खिलाफ प्रतिबंध का नये कदम उठाए। इसका लक्ष्य रूसी वित्तीय व्यवस्था के घटक संगठन, रूस के स्वर्ण उत्पादक को कच्चे माल देने और हथियार बनाने में रूस को समर्थन देने वाले अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क आदि शामिल हैं। प्रतिबंध की सूची में मास्को एक्सचेंज शामिल है।
(ललिता)