चीन ने नया दूर संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया
2024-08-23 10:45:39
चीन ने गुरुवार को दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के वनछांग अंतरिक्ष लांच केंद्र से एक नया दूर संचार उपग्रह छोड़कर उसे सफलता निर्धारित कक्षा में पहुंचाया ।
चाइना सैट 4ए उपग्रह पेइचिंग समयानुसार गुरुवार की रात 8 बजकर 25 मिनट पर माडिफाइड लांग मार्ग-7 वाक राकेट से लांच किया गया ।
यह उपग्रह आवाज ,डेटा ,रेडियो व टीवी ट्रेंसमिशन सेवा प्रदान करेगा ।
यह कार्य चीनी लांग मार्च श्रृंखलात्मक रॉकेट की 532वीं उड़ान है ।(वेइतुंग)