चीनी प्रधानमंत्री पाकिस्तान का दौरा करेंगे: चीनी विदेश मंत्रालय

2024-10-13 16:25:44

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग के अनुसार, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के निमंत्रण पर, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग पाकिस्तान का आधिकारिक दौरा करेंगे और पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आयोजित होने वाली शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के प्रधानमंत्रियों की परिषद की 23वीं बैठक में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री ली 14 से 17 अक्टूबर तक एससीओ बैठक में भाग लेंगे और सदस्य देशों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। पाकिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान, वह द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के साथ चर्चा करेंगे।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम