पेरिस ओलंपिक: चीन ने और चार स्वर्ण पदक जीते

2024-08-09 17:49:39

चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल ने 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में चार स्वर्ण पदक जीते। चीनी महिला मुक्केबाजी छांग युएं ने 54 किग्रा वर्ग के फाइनल में 5-0 से प्रतिद्वंद्वी को हराकर स्वर्ण पदक जीता ,जो ओलंपिक इतिहास में चीनी महिला मुक्केबाजी टीम का पहला स्वर्ण पदक है । चीनी कैनोइंग खिलाड़ी ल्यो हाओ और ची पोवन ने पुरुषों की सी-2 500 मीटर की स्पर्धा में पहला स्थान प्राप्त किया ,जबकि गोताखोरी टीम और भारोत्तोलन टीम ने भी एक-एक स्वर्ण पदक जीता।

8 अगस्त को, चीनी खिलाड़ियों ने कई प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया। पुरुषों की 4X100 मीटर रिले के प्रारंभिक मुकाबलों में चीनी टीम ने सीजन के सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड 38.24 सेकंड का समय निकाला,जो ग्रुप में पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंची। 21 वर्षीय वांग ज़िलू भी ओलंपिक लयबद्ध जिम्नास्टिक व्यक्तिगत ऑल-अराउंड फ़ाइनल में पहुंचने वाले पहले चीनी खिलाड़ी बन गईं।

वर्तमान में, चीनी प्रतिनिधिमंडल अस्थाई तौर पर 29 स्वर्ण, 25 रजत और 19 कांस्य पदकों के साथ पदक सूची में दूसरे स्थान पर है, अमेरिकी टीम 30 स्वर्ण, 38 रजत और 35 कांस्य पदकों के साथ पहले स्थान पर है।

 

रेडियो प्रोग्राम