नेपाली पर्यटन प्रतिभाओं के लिए छठी चीनी भाषा प्रशिक्षण कक्षा प्रारंभ
नेपाली पर्यटन प्रतिभाओं के लिए छठी चीनी भाषा प्रशिक्षण कक्षा का शुभारंभ समारोह 11 जून को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित हुआ। 6 माह के प्रशिक्षण में कुल 60 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं।
नेपाल के संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री हित बहादुर तमांग ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि चीन न केवल नेपाल के विकास में सहायता करने में एक "मजबूत भागीदार" है, बल्कि नेपाल के पर्यटन उद्योग के लिए एक बाजार भी है। नेपाल के संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय का लक्ष्य नेपाल में लाखों चीनी पर्यटकों को आकर्षित करना है, इस प्रकार चीनी पर्यटकों की सेवा के लिए हजारों चीनी भाषी टूर गाइड की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, दोनों देशों के लोगों के एक-दूसरे की भाषाएं सीखने से लोगों के बीच संबंधों का विस्तार करने में भी मदद मिलेगी।
नेपाल में चीनी राजदूत छन सोंग भाषण देते हुए
नेपाल में चीनी राजदूत छन सोंग ने भाषण देते हुए कहा चीनी न केवल एक भाषा है, यह एक प्राचीन सभ्यता और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती है, और भविष्य के तकनीकी विकास की दिशा का भी प्रतिनिधित्व करती है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को सीखने की प्रक्रिया का आनंद लेने और एक बेहतर दुनिया खोलने के लिए प्रोत्साहित किया।
बता दें कि प्रशिक्षण कक्षा की मेजबानी नेपाल में चीनी दूतावास द्वारा की जाती है, नेपाल-चीन संस्कृति व शिक्षा संघ और नेपाली पर्यटन बोर्ड का सह-आयोजन किया जाता है। पहली पांच प्रशिक्षण कक्षाओं से नेपाल के पर्यटन उद्योग के लिए 200 चीनी भाषी पर्यटन प्रतिभाओं को प्रशिक्षित कर चुका है।
(श्याओ थांग)