मलेशिया के राजा चीन की यात्रा करेंगे
2024-09-18 15:36:08
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनइंग ने 18 सितंबर को घोषणा की कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर मलेशिया के राजा सुलतान इब्राहिम सुल्तान इस्कंदर 19 से 22 सितंबर तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे।
(वेइतुंग)