सेमीकंडक्टर के उत्पादन के लिए भारत ने 10 अरब डॉलर की योजना की मंजूर

2021-12-17 17:38:56

भारत सरकार ने 15 दिसंबर को एक 10 अरब डॉलर की योजना को मंजूरी देने की घोषणा की, सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए यह योजना तैयार की गई है।

भारत सरकार ने वक्तव्य जारी कर कहा कि इस योजना के अनुसार, संबंधित परियोजनाओं के लिए सरकार की वित्तीय सहायता परियोजना लागत के 50 फीसदी से अधिक होगी। ये वित्तीय सहायता योग्य सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले निर्माताओं को प्रदान की जाएगी।

रॉयटर्स के अनुसार, भारत सरकार ने और एक योजना को मंजूरी दी है, जो स्थानीय सौ कंपनियों को एकीकृत सर्किट और चिपसेट के डिजाइन में काम करने के लिए है।

अनुमान है कि यह योजना लगभग 35 हज़ार उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियों और 1 लाख ब्रीफिंग नौकरियों का सृजन करेगी, और इससे 8.8 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आकर्षित होगा।

(मीरा)

रेडियो प्रोग्राम