चीन हमेशा नेपाल का अच्छा मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश बना रहेगा : वांग यी
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 8 दिसम्बर को नेपाल के पुनःनिर्माण अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन पर वीडियो भाषण दिया।
वांग यी ने कहा कि छह साल पहले नेपाल में बड़ा भूकंप आया, जिसने स्थानीय लोगों को भारी नुकसान पहुंचाया। नेपाल का सच्चा मित्र होने के नाते नेपाल के पुनःनिर्माण की प्रक्रिया में चीन सदैव नेपाल के लोगों के साथ खड़ा रहा है। चीन ने कठिनाइयों को दूर कर वचनों का पालन किया और सक्रिय उपलब्धियां हासिल कीं। साल 2019 में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नेपाल की ऐतिहासिक यात्रा की और चीन-नेपाल मैत्रीपूर्ण सहयोग के नये लक्ष्यों को स्पष्ट किया और नेपाल के पुनःनिर्माण और विकास में मजबूत प्रेरणा शक्ति डाली।
वांग यी ने यह भी कहा कि चीन हमेशा नेपाल का अच्छा मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश बना रहेगा, नेपाल के साथ हाथ मिलाकर महामारी का मुकाबला करेगा, आर्थिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाएगा और आपसी लाभ वाला सहयोग करेगा, ताकि चीन-नेपाल साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना कर सके। वांग यी ने तीन सुझाव पेश किये, यानी महामारी मुकाबला के सहयोग को आगे बढ़ाएं, भूकंप के बाद चीन आर्थिक पुनरुत्थान का समर्थन करें और एक साथ बेल्ट एंड रोड के सह-निर्माण को गहरा करें।
वांग यी ने जोर दिया कि उन्हें विश्वास है कि चीन और नेपाल की एकता और सहयोग के जरिए नेपाल अवश्य ही देश के पुनःनिर्माण और पुनरुत्थान के रास्ते में निरंतर नयी उपलब्धियां हासिल कर सकेगा।
(श्याओयांग)