इज़राइल हमास के साथ दो सप्ताह के युद्धविराम पर विचार कर रहा है

2024-10-23 11:12:48

स्थानीय समय पर 22 अक्तूबर को एनबीसी के अनुसार, एक अज्ञात इजरायली अधिकारी ने खुलासा किया कि इजरायल मिस्र द्वारा प्रस्तावित एक "छोटे पैमाने"  की युद्धविराम योजना पर विचार कर रहा है, जिसमें हमास द्वारा 6 इजरायली बंदियों की रिहाई और इजरायल व हमास के बीच दो सप्ताह का युद्धविराम आदि शामिल हैं। यह योजना भविष्य में एक व्यापक युद्धविराम समझौते के लिए स्थितियां तैयार करेगी।

बताया जाता है कि इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर चर्चा की है। लेकिन अभी उन्होंने इसे मंजूरी नहीं दी है। यह स्पष्ट नहीं है कि हमास इस युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार करने को तैयार है या नहीं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम