शी चिनफिंग ने इटली के राष्ट्रपति से भेंट की

2024-11-08 18:18:58

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 8 नवंबर को पेइचिंग में यात्रा पर आये इटली के राष्ट्रपति सर्गियो माटारेला के साथ वार्ता की।

वार्ता से पहले शी ने माटारेला के सम्मान में एक स्वागत समारोह आयोजित किया।

बता दें कि शी के निमंत्रण पर माटारेला 7 से 12 नवंबर तक चीन की राजकीय यात्रा पर हैं।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम