राफ़ा में शरणार्थी शिविर पर इज़रायली बमबारी में 40 लोगों की मौत
फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी के अनुसार, 26 मई की शाम को इज़रायली सेना ने गाज़ा पट्टी के दक्षिणी शहर राफ़ा में एक शरणार्थी शिविर पर बमबारी की जिसमें कम से कम 40 लोग मारे गए।
इस शरणार्थी शिविर में बड़ी संख्या में बेघर लोग रहते हैं जहां बमबारी के कारण आग लगने से फंसे हुए लोगों तक बचावकर्मियों को पहुंचने में दिक्कत हो रही है।
फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि राफ़ा शरणार्थी शिविर पर इज़रायली हमला एक "जघन्य नरसंहार" है। बयान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों के खिलाफ इज़रायल की "व्यापक आक्रामकता" को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया गया।
इज़रायली रक्षा बलों ने 26 मई की शाम को एक बयान जारी कर पुष्टि की कि उसने राफ़ा पर हमला किया था, और कहा कि इज़रायली हमले का लक्ष्य हमास का स्थान है। बयान में यह भी कहा गया है कि इज़रायली सेना के हमलों से कुछ नागरिकों के "घायल" होने की रिपोर्टें उल्लेखनीय हैं,और घटना की जांच चल रही है।
(आशा)