हस्तक्षेप और विभाजन की चुनौती का सामना करते हुए एकता की ताकत को मजबूत करें: शी चिनफिंग
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 4 जुलाई की सुबह कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना के इंडिपेंडेंस पैलेस में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लिया और भाषण दिया।
शी ने कहा कि हस्तक्षेप और विभाजन की वास्तविक चुनौतियों का सामना करते हुए, हमें एकता की ताकत को मजबूत करना चाहिए। हाथ मिलाकर बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करें, एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन करें, एक-दूसरे की चिंताओं का ख्याल रखें, शांतिपूर्ण तरीके से आंतरिक मतभेदों को संभालें, समानता जुटाने और मतभेदों को दूर करने के माध्यम से सहयोग की समस्याओं को हल करें। हमें दृढ़ता से अपने देश के भविष्य और नियति तथा क्षेत्र के शांतिपूर्ण विकास को अपने हाथों में नियंत्रित करना चाहिए।
(श्याओ थांग)