ईरान: इजराइल की 'आक्रामकता' का जवाब देने का अपना अधिकार नहीं छोड़ेगा
28 अक्टूबर को चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बगाई ने 28 तारीख को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईरान अपनी प्रादेशिक भूमि पर इजरायल की "आक्रामकता" का जवाब देने का अपना अधिकार नहीं छोड़ेगा।
प्रवक्ता ने कहा कि इजरायली हमलों का जवाब देना ईरानी सरकार का अधिकार और जिम्मेदारी है। अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार, कोई भी देश जिस पर आक्रमण होता है या जिस पर अवैध बल द्वारा हमला किया जाता है, उसे यह अधिकार होता है। परामर्श और वार्ता के परिणाम के बावजूद, ईरान इज़राइल को "दृढ़ता से और उचित तरीके से" जवाब देगा। यह देश के सशस्त्र बलों और संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
(वनिता)