ली छ्यांग ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज से वार्ता की

2024-10-15 10:14:54

 

14 अक्टूबर को चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भवन में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ के साथ वार्ता की।

ली छ्यांग ने कहा कि चीन हमेशा चीन-पाकिस्तान संबंधों को अपनी कूटनीति में प्राथमिकता देता है। चीन पाकिस्तान के साथ दोनों देशों के नेताओं द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने और नये युग में घनिष्ठ साझा भविष्य वाले चीन-पाकिस्तान समुदाय के निर्माण को तेज करने को तैयार है। चीन राष्ट्रीय संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने और अपनी राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुरूप विकास पथ अपनाने में पाकिस्तान का दृढ़ता से समर्थन करता है। चीन पाकिस्तान के साथ चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का "उन्नत संस्करण" बनाने, रेलवे, राजमार्ग, बंदरगाह आदि क्षेत्रों में प्रमुख परियोजनाओं के निर्माण को तेज करने, औद्योगिक एकीकरण विकास को मजबूत करने और कृषि, खनन, सूचना प्रौद्योगिकी, ऊर्जा व अन्य क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने को तैयार है। चीन पाकिस्तान के साथ सक्रिय रूप से आतंकवाद विरोधी सहयोग को बढ़ावा देने और बहुपक्षीय समन्वय और सहयोग को तेज करने का इच्छुक है।

शाहबाज ने कहा कि पाकिस्तान-चीन की दोस्ती उतार-चढ़ाव से गुजरकर अटूट बनी हुई है। पाकिस्तान दृढ़ता से एक-चीन सिद्धांत का पालन करता है, थाइवान, शीत्सांग(तिब्बत) और शिनच्यांग जैसे मूल हितों वाले मुद्दे पर चीन के रुख का दृढ़ता से समर्थन करता है, और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तावित तीन प्रमुख वैश्विक पहलों का पूरा समर्थन करता है। पाक सरकार एक बार फिर हाल ही में पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमलों में चीनी कर्मियों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करती है, और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने और पाकिस्तान में चीनी कर्मियों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा करती है। पाकिस्तान चीन के साथ नए युग में घनिष्ठ साझा भविष्य वाले पाकिस्तान-चीन समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने को तैयार है।

वार्ता के बाद, दोनों प्रधानमंत्रियों ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे, आजीविका सहायता और अन्य क्षेत्रों में सहयोग दस्तावेजों के आदान-प्रदान के लिए समारोह में भाग लिया।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम