भारत और जापान के बीच बुलेट ट्रेन संधि

2023-03-21 10:18:18

भारत और जापान ने सोमवार को मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल के लिए 3 खरब जापानी येन के ऋण पर एक संधि संपन्न की ।गौरतलब है कि जापानी सरकार इस हाई स्पीड रेलवे में पूंजी लगा रही है ।

यह दोनों देशों के बीच इस परियोजना पर चौथी किस्त वाली ऋण है ।

दोनों पक्षों ने जापानी भाषा की शिक्षा पर सहयोग करने के मेमोरंडम पर भी हस्ताक्षर किये ।

जापानी प्रधानमंत्री भारत की दो दिवसीय यात्रा के लिए सोमवार को नई दिल्ली पुहंचे ।उन्होंने मोदी को जापान के हिरोशिमा में होने वाले जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण दिया ,वहीं मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री को दिल्ली में आयोजित होने वाले जी 20 शिखर बैठक में भाग लेने का निमंत्रण दिया ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम