शी चिनफिंग ने ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति रहमोन से बात की

2024-07-05 21:42:53

5 जुलाई की दोपहर को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दुशांबे में ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन के साथ बातचीत की।

शी ने कहा कि चीन और ताजिकिस्तान पहाड़ों और नदियों से जुड़े हुए हैं, एक दूसरे पर घनिष्ठ रूप से निर्भर हैं और एक समान नियति साझा करते हैं। दोनों देशों के बीच संबंधों की गहरी ऐतिहासिक उत्पत्ति, ठोस राजनीतिक नींव, सहयोग के समृद्ध अर्थ और व्यापक जन समर्थन है। दोनों पक्षों के संयुक्त प्रयासों से, चीन और ताजिकिस्तान के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास लगातार गहरा हुआ है, "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण में सहयोग ने सार्थक परिणाम प्राप्त किए हैं, और श्रृंखलाबद्ध प्रमुख परियोजनाएं सुचारू रूप से आगे बढ़ी हैं, जिनसे दोनों देशों के साझा विकास को प्रभावी ढंग से बढ़ावा दिया है।

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि गत वर्ष आपने चीन की राजकीय यात्रा की, हमने साझा भविष्य वाले चीन-ताजिकिस्तान समुदाय के निर्माण के लिए खुद को प्रतिबद्ध करने का फैसला किया है, जिसमें चिरस्थायी मित्रता, सुख-दुख साझा करना और पारस्परिक लाभ शामिल है। इस बार हम संयुक्त रूप से नए युग में चीन-ताजिकिस्तान व्यापक रणनीतिक सहकारी साझेदारी के विकास की घोषणा करेंगे, और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के लिए नई योजनाएँ और व्यवस्थाएँ बनाएंगे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम