शनचो-18 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का रिटर्न कैप्सूल सफलतापूर्वक उतरा
4 नवंबर को 1 बजकर 24 मिनट पर, चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष यान शनचो-18 का रिटर्न कैप्सूल चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में स्थित तोंगफंग लैंडिंग साइट पर सफलतापूर्वक उतरा। तीनों अंतरिक्ष यात्रियों का स्वास्थ्य अच्छा है। शनचो-18 मानवयुक्त मिशन को पूरी सफलता मिली।
बता दें कि शनचो-18 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान को इस वर्ष 25 अप्रैल को चीन के कानसू प्रांत के च्युछ्य्वान उपग्रह लॉन्च केंद्र से लॉन्च किया गया। तीनों अंतरिक्ष यात्री 192 दिनों तक कक्षा में रहे, इस दौरान उन्होंने कैप्सूल से बाहर दो गतिविधियाँ आयोजित कीं, अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष मलबा संरक्षण उपकरण की स्थापना पूरी की और कई कार्गो मिशन पूरे किए हैं। इसके अलावा, उन्होंने केबिन के अंदर और बाहर उपकरणों की स्थापना, डिबगिंग, रखरखाव और मरम्मत जैसे विभिन्न कार्यों को क्रमिक रूप से किया है, जिससे अंतरिक्ष स्टेशन के दीर्घकालिक स्थिर संचालन के लिए मूल्यवान डेटा और अनुभव जमा हुआ है।
इसके साथ ही, जमीनी वैज्ञानिक शोधकर्ताओं की घनिष्ठ सहयोग में, उन्होंने सूक्ष्मगुरुत्वाकर्षण का मूल भौतिकी, अंतरिक्ष सामग्री विज्ञान, अंतरिक्ष जीवन विज्ञान, एयरोस्पेस चिकित्सा, एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों से जुड़े बड़ी संख्या में अंतरिक्ष विज्ञान प्रयोग पूरे किए हैं।
(आलिया)