80 से अधिक देश व अंतर्राष्ट्रीय संगठन ले रहे हैं 2024 चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेले में हिस्सा
2024 चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित किया जा रहा है और 16 सितंबर तक चलेगा। इस बार के मेले में 80 से अधिक देशों एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने भाग लिया। इनमें से फ्रांस, पुर्तगाल व नाइजीरिया आदि 13 देशों एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने पहली बार स्वतंत्र ऑफ़लाइन प्रदर्शनियां स्थापित की हैं, जिन्होंने अपनी कंपनियों के लाभप्रद उद्योगों और नवीनतम उत्पादों को दुनिया भर में प्रचारित किया है।
मंगोलियाई कश्मीरी कोट, पेरूवियन अल्पाका गुड़िया, बल्गेरियाई गुलाब आवश्यक तेल आदि इस बार के मेले में विशेष चेक-इन स्थल बने हैं। संवाददाताओं को अनुवर्ती यात्रा के दौरान पता चला है कि कई विदेशी कंपनियों ने पिछले कुछ वर्षों में चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेले के प्रचार के माध्यम से चीनी कंपनियों के साथ सहयोग कायम किया है। एक ईरानी आईटी कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर नेगिन मंसूरी ने कहा कि पिछले दो दिनों में उन्होंने इन चीनी कंपनियों का दौरा किया, जिनके साथ वह सहयोग कर रहे हैं। यह अवसर पाकर वे बहुत खुश हैं। वे इस बार के मेले के माध्यम से और अधिक चीनी कंपनियों के साथ सहयोग करने की आशा करते हैं।
(हैया)